scorecardresearch
 
Advertisement

PoK में प्रांत बनाने की नौटंकी क्यों कर रहा पाकिस्तान?

PoK में प्रांत बनाने की नौटंकी क्यों कर रहा पाकिस्तान?

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार सेना के सहारे बची हुई है. हाल ये है कि विरोधियों मे इमरान और पाक आर्मी चीफ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और विरोधियों के हमले से बचने के लिए इमरान पैतरों पर पैतरें चल रहे हैं. इमरान खान के ताजा खेल का शिकार बाल्टिस्तान और गिलगित हुआ है. जिसे इमरान ने प्रांत का दर्जा देने की बात कही है. इस ऐलान के बाद खुद पाक अधिकृत कश्मीर में खलबली मची हुई है. और भारत ने भी पाकिस्तान को उसकी हिमाकत के लिए कड़ी चेतावनी दी है. देखें वीडियो.

On Sunday, Pakistan Imran Khan government to convert Pakistan Occupied Kashmir's Gilgit-Baltistan as the country's fifth province. Pakistan PM vows to grant provisional status to Gilgit-Baltistan. Imran Khan was addressing an election rally in Gilgit. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement