scorecardresearch
 
Advertisement

महंगाई से कश्मीर तक, विपक्ष के निशाने पर आए Pakistan के Prime Minister Imran Khan, देखें

महंगाई से कश्मीर तक, विपक्ष के निशाने पर आए Pakistan के Prime Minister Imran Khan, देखें

पाकिस्तान में जब इमरान खान आए तो उम्मीद जगी थी कि शायद एक खिलाड़ी का मन दो देशों के रिश्तों में गर्माहट ला पाएगा लेकिन इमरान हिंदुस्तान तो क्या पाकिस्तान के लिए ही ऐसा बुरा सपना साबित हो रहे हैं. इमरान के राज में पाकिस्तान बढ़ने के बजाय घटता चला गया. लोगों को रोटी देने तो दूर, रोटी दूर होती गई. ऐसे में हर तरफ एक ही बात है. इमरान की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत पाकिस्तान की जनता का दर्द है. जिसने क्रिकेट के कप्तान से देश में खुशहाली का मैच जीतने की उम्मीद पाल रखी थी लेकिन इमरान ने कम से कम दो वक्त की रोटी खाने वाले पाकिस्तान को भुखमरी की कगार पर ला दिया. देखें

Pakistan Muslim League-Nawaz (PMLN) Vice President Maryam Nawaz said that Prime Minister Imran Khan had given occupied Kashmir to India. Addressing a public gathering she said that the people of Pakistan are witnessing increasing inflation. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement