scorecardresearch
 
Advertisement

क्यों PoK को पसंद हैं मोदी, पाकिस्तान ढा रहा कहर?

क्यों PoK को पसंद हैं मोदी, पाकिस्तान ढा रहा कहर?

कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. मोदी सरकार वहां लगातार हालात बहाली पर लगी हुई है. कश्मीर को विकास के रास्ते पर लाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. कश्मीर में सरकार की संपूर्ण विजय गाथा तब तक पूरी नहीं होती जब तक कि पाक अधिकृत कश्मीर हमसे दूर है. उस दूरी को मिटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कमर कस ली है. पाकिस्तान पीओके में लगातार कहर ढा रहा है. उसके बाद पीओके को मोदी पसंद आ गए हैं. पीएम मोदी को भी इस बात इल्म है. देखिए तेज की बेहद खास पेशकश, PoK को मोदी पसंद हैं.

Advertisement
Advertisement