scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तानी PM Imran Khan ने की PM Narendra Modi की तारीफ? देखें Video का सच

पाकिस्तानी PM Imran Khan ने की PM Narendra Modi की तारीफ? देखें Video का सच

क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ की है? क्या उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में 73 साल में ऐसी हुकूमत नहीं आई, जैसी आज है? सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक वीडियो के जरिये ऐसा ही दावा कर रहे हैं. इमरान खान अपने देश के लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें क्यों एक मजबूत फौज की जरुरत है. भाषण के दौरान इमरान खान अपनी परेशानी और अपना डर भी जाहिर कर रहे हैं. वो अपने मुल्क के लोगों को समझा रहे हैं कि तिहत्तर साल की तारीख में इस तरह की हुकूमत नहीं आई जो आज हिन्दुस्तान में आई है. आखिर कितनी है इस दावे में सच्चाई इस वीडियो में देखें.

Has Pakistan's PM Imran Khan praised PM Narendra Modi? A video is doing rounds on social media where Imran Khan could be seen addressing his people. During his address Imran Khan could be heard saying that in 73 years no such government has come that isi n India today. Now, people in India are sharing Imran's video. So what is the truth behind Imran Khan's viral video?

Advertisement
Advertisement