पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ इन दिनों में अपने घर में ही कैद हैं. घर में कैद होने के बाद भी मुशर्रफ ने आग उगलना बंद नहीं किया है. मुशर्रफ ने इस बार अमेरिका को धमकी दी है कि अमेरिका पाकिस्तान में दखल न दे.
pakistan president musharaf warns america