scorecardresearch
 
Advertisement

सरकार चलाने में नाकाम Imran Khan, Pakistani Supreme Court ने लगाई फटकार

सरकार चलाने में नाकाम Imran Khan, Pakistani Supreme Court ने लगाई फटकार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पीएम की कुर्सी पर बैठने से लेकर अब तक लगातार विवादों और मुसीबतों से कबड्डी खेल रहे हैं. भले ही इमरान चुनाव में जीत कर पीएम की कुर्सी तक पहुंचने का दम भरते रहे हों लेकिन विरोधियों ने उन्हें कभी भी इलेक्टेड प्रधानमंत्री माना ही नहीं. हमेशा उन्हें सेना का सेलेक्टेड प्रधानमंत्री माना गया. एक बार फिर इमरान बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं. इस बार मसला सियासत का नहीं है जहां विरोधियों का गठबंधन उन्होंने सियासी तौर पर ललकार रहा हो. इसबार देश की न्याय व्यवस्था ने ही उन्हे नकारा घोषित कर दिया है. इमरान सरकार और उनकी शासन व्यवसथा को देश की कोर्ट ने ही फेल करार दे दिया है. चाहे इमरान कितना भी दम भरे कि देश की जनता ने उन्हें चुनकर सियासत की गद्दी पर बैठाया है. लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने उन्हें पूरी तरह असफल घोषित कर दिया है. देखें वीडियो.

The Supreme Court of Pakistan on Monday slammed the Imran Khan-led government over its failure to convene a meeting of the Council of Common Interests (CCI) for the last two months. A two-member bench of the Pakistan Supreme Court reportedly said that either the government of Pakistan is not capable of running the country, or it is unable to make decisions. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement