क्या दाऊद का अंत करीब है? क्या घर में घुसकर करेंगे दाऊद का अंत? क्या पाकिस्तान पर अगली सर्जिकल स्ट्राइक होगी? क्या ओसामा की मौत मरेगा दाऊद? ये वो सवाल है जो कि आज हर आम ओ खास हिन्दुस्तानी के मन में है. जिस तरह से पाकिस्तान ने कल पूरी दुनिया के सामने कबूल किया कि पाकिस्तान में दाऊद का ठिकाना है और बाद में वो इससे पलट गया. इससे पाकिस्तान की आतंक पर नियत को पूरी दुनिया समझ चुकी है. याद कीजिए वो दिन जब अमेरिका को पता चला कि 9/11 का मोस्ट वांटेड़ आतंकवादी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपा हुआ है तो उसने क्या किया. अमेरिका के सबसे ताकवतर फोर्स के सैनिकों को सीधे पाकिस्तान के लिए रवाना किया और पाकिस्तान के घर में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया. आज जब पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान कबूल रहा है कि कराची के व्हाइट हाउस में दाऊद का ठिकाना है तो क्या हिन्दुस्तान भी पाकिस्तान पर इसी तरह की कार्रवाई कर सकता है? देखें
After accepting the presence of Dawood Ibrahim on its soil, Pakistan took complete u-turn. Pakistan has issued clarification saying that India's most-wanted gangster's name is not in the list that was submitted before the Financial Action Task Force, a global money laundering and terrorist financing watchdog.