scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan में भी बजा Indian Corona Vaccine का डंका! देखें क्या बोले पड़ोसी मुल्क के लोग

Pakistan में भी बजा Indian Corona Vaccine का डंका! देखें क्या बोले पड़ोसी मुल्क के लोग

कोरोना की तरफ वैश्विक महामारी यानि पैंडेमिक घोषित हुए पूरे एक साल बीत गए. दुनिया आज भी कोरोना से जंग लड़ रही है. उनमें भारत भी शामिल है. लेकिन दुनिया भर में भारत की कोरोना वैक्सीन वाली पहल 'वैक्सीन मैत्री' की हर तरफ तारीफ हो रही है. जिस कोरोना को लेकर हिंदुस्तान की तरफ हर कोई डर के देख रहा था. आज उसी हिंदुस्तान की कोरोना वैक्सीन 65 देशों तक पहुंचकर लोगों की जान बचा रही है. लेकिन अच्छी ये है कि अब हिंदुस्तान की वैक्सीन का पाकिस्तान में भी डंका बज रहा है. वो पाकिस्तान जो दुनिया को आतंक बांटता है. उस पाकिस्तान को भी हिंदुस्तानी वैक्सीन मिलने वाली है. और उसके बाद से पाकिस्तान में बज रहा है हिंदुस्तानी वैक्सीन का डंका. पाकिस्तान में हर वक्त मेड इन इंडिआ वैक्सीन की हो रही है जय-जय. देखें वीडियो.

Pakistan is going to receive as many as 45 million Indian manufactured doses of the COIVD-19 vaccine during the current month. The vaccine will be received under an agreement with Vaccine alliance Gavi. Watch what the people of Pakistan have to say on this.

Advertisement
Advertisement