scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai हमले के गुनहगार को हर माह 1.5 लाख रुपये देगा Pakistan!

Mumbai हमले के गुनहगार को हर माह 1.5 लाख रुपये देगा Pakistan!

पाकिस्तान आतंकवादियों का स्वर्ग है. आतंकवादी वहां आजाद घूमते हैं और सरकार उन्हें पालती-पोसती है. मुंबई हमले के गुनहगार पाकिस्तान में न केवल आजाद घूम रहे हैं बल्कि इमरान सरकार अब उन्हें मासिक भत्ता भी देने जा रही है. इमरान सरकार मुंबई हमले के गुनहगार जकीउर रहमान लखवी को ऐश की जिंदगी जीने के लिए हर महीने डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपए देगी. लखवी को लेकर इमरान खान इतने चिंतित थे कि सीधे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध कमेटी से इसकी इजाजत मांगी. देखें ये रिपोर्ट.

In what could be a cause of worry for New Delhi, the United Nations Security Council (UNSC) sanctions committee has allowed payment of Rs 1.5 lakh (Pakistani Rupee) per month to Zakiur Rehman Lakhvi, one of the masterminds of the 26/11 Mumbai terror attack. Watch this report.

Advertisement
Advertisement