इमरान चाहें लाख कोशिशें कर लें लेकिन पाकिस्तान का बचना अब नामुमकिन है. पाकिस्तान कंगाल होने की दहलीज पर खड़ा है. पाकिस्तान में इस वक्त डर का आलम क्या है. ये इसी से समझ लीजिए कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक के बाद से पाकिस्तान के चहेते हाफिज सईद की हालात खराब है और दुनिया के सबसे बड़े आतंकी अजहर मसूद की सांसें अटकी हैं. समझ लीजिए कि आतंक की नगरी में इस वक्त खलबली मची है. देखिए ये रिपोर्ट.
Pakistan has failed a peer review at the Financial Action Task Force (FATF), the global financial watch dog, that examines ways to plug the funds to terrorist groups among other things, despite Islamabad pushing through three laws last month to buttress its claims to be combating terrorism. This means that Pakistan seems sure of remaining in the gray list of FATF. Watch this report.