पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी की रैली में उमड़ी भीड़ ने एक बात साफ कर दी है कि पाकिस्तानी आवाम का भरोसा अब इमरान खान पर से उठ चुका है. रैली में भीड़ ये ही संकेत दे रही है कि पाकिस्तान में इमरान खान की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और वहां इस तरह की रैलियों पर रोक लगी है लेकिन इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में विपक्ष की रैली में पहुंच गए. देखें ये रिपोर्ट.
The crowd gathered at the opposition party's rally in Pakistan has made it clear that Pakistani people's trust has now been lost in Imran Khan. At the opposition's rally, the crowd is indicating that the countdown of Imran Khan has started in Pakistan. Corona infection is increasing rapidly in Pakistan and such rallies have been banned there, but despite this, people reached the opposition rally in large numbers. Watch this report