दुनिया का आतंकी नंबर वन मारा गया लेकिन पाकिस्तान बेनकाब हो गया है. पूरी दुनिया दाग रही है पाकिस्तान से सवाल. दरअसल आतंक के खिलाफ जंग से लेकर ओसामा के ठिकाने और उसके सफाए तक यानी हर मसले पर पाकिस्तान झूठ बोलता रहा है.