scorecardresearch
 
Advertisement

देश में घटने लगा Corona, पिछले 24 घंटे में कुल कितने केस, कितने हुए ठीक, देखें

देश में घटने लगा Corona, पिछले 24 घंटे में कुल कितने केस, कितने हुए ठीक, देखें

देश में कोरोना मामले में लगातार कमी आ रही है. दूसरी लहर में अब कोरोना की रफ्तार थोड़ी थमती दिख रही है. 24 घंटे नए बीमारों का आंकड़ा तेजी से घटकर करीब डेढ़ लाख तक पहुंच गया है तो मौत का आंकड़ा करीब 3100 हो गया है. वहीं अबतक कोविड से 3 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही अब तमाम राज्य सरकारें लॉकडाउन में ढील देने लगी हैं. कोरोना कम होने के बाद अब अनलॉक का पहला चरण शुरू किया गया है. देखें ये रिपोर्ट.

The Covid-19 pandemic wave is on a downswing in India with the country reporting under 2 lakh fresh cases for the fourth straight day on Sunday. India's active caseload has declined every single day for the past 18 days. India has reported 1,52,734 new cases and 3,128 deaths in the last 24 hours, according to the Union Health Ministry. Watch this report on today's covid tally.

Advertisement
Advertisement