scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan में Bird Flu के मामलों से हड़कंप, पूरे राज्य में Alert

Rajasthan में Bird Flu के मामलों से हड़कंप, पूरे राज्य में Alert

राजस्थान के झालावड़ में 25 दिसंबर को सैंकड़ों कौओं की मौत हो गई थी. जांच हुई तो बर्ड फ्लू की पृष्टि हुई . प्रदेश भर में अब तक तकरीबन 250 कौओं की मौत हो चुकी है. पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने प्रोटोकाल का पालन करते हुए पीपीई किट पहन कर मृत कौओं को जमीन में दफना दिया है. इसके अलावा राजस्थान के मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बर्ड फ्लू को रोकने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए हैं. बर्ड फ्लू इंसानों में न फैले इसके लिए पाली और सुमेर में धारा 144 भी लगा दिया गया है. देखें रिपोर्ट.

Death of hundred of crows were reported on 25 December in in Jhalawar, Rajasthan. Cause is identified as bird flu later. Around 250 crows died so far across the state. Rajasthan Chief Secretary Kunjilal Meena hold a meeting with officials and gave necessary instructions to prevent bird flu. Section 144 is also imposed in Pali an Sumer to prevent bird flu spreading to humans. Watch report.

Advertisement
Advertisement