scorecardresearch
 
Advertisement

रूप बदल आतंक मचा रहा Corona! अब Nigeria में मिला एक और नया स्ट्रेन

रूप बदल आतंक मचा रहा Corona! अब Nigeria में मिला एक और नया स्ट्रेन

नाइजीरिया में कोरोना का एक और नया स्ट्रेन पाया गया है. पिछले कुछ दिनों में पूरी दुनिया में पाया गया यह तीसरा नया स्ट्रेन है. कोरोना के इस वैरियंट को P681H नाम दिया गया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में भी कोरोना के अलग-अलग रूप पाए जा चुके हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार यह स्ट्रेन बाकी पाए गए वैरियंट्स की तुलना में बेहद अलग है. ऐसे में इसके प्रभाव को जानने में थोड़ा समय लग सकता है. देखें यह रिपोर्ट.

Another strain of corona reported in Nigeria. This is third new strain found across the world in the last few days. This variant of Corona is named as P681H. Earlier two different strains of Corona were reported in South Africa and Britain. According to the scientists, this variant is different from the others. In such scenario it may take some time to know its effect. Watch report.

Advertisement
Advertisement