पेट्रोल और डीजल की कीमतें सातवें आसमान पर हैं, रही सही कसर LPG सिलेंडर ने पूरी कर रखी है. इस बीच रेलवे का किराया भी बढ़ा है और प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़ चुके हैं. महंगाई के इसी मसले पर कांग्रेस ने आज राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मलिकार्जुन खड़गे ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों का मुद्दा उठाया. मल्लिकार्जुन खड़गे की मांग थी कि महंगाई के मुद्दे पर आज ही चर्चा हो. हंगामा बढता देख सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. कल ममता भी महंगाई के सवाल पर बीजेपी को घेरती हुई नजर आईं. ऐसे में सवाल है कि क्या महंगाई का सवाल दिन पर दिन सरकार के गले में फंसता जा रहा है. सवाल ये भी सरकार महंगे तेल और और महंगे सिलेंडर को लेकर बेफिक्र क्यों नजर आ रही है? देखें तेज मुकाबला, इस वीडियो में.