कनाडा में इस समय हर कोई गर्मी से बेहाल है. वहां के कुछ राज्य इस समय भीषण गर्मी के कहर से जूझ रहे है. मौजूदा दौर में तापमान ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है. कनाडा में पारा इस समय 50 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है. इससे पहले कनाडा में तापमान ने कभी 45 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार नहीं किया था. आखिरी बार कनाडा में साल 1937 में पारा 45 डिग्री पर पहुंचा था. कनाडा के वैंकूवर के लिटन गांव में जहां गर्मी ने नया रिकॉर्ड बनाया है वहां आमतौर पर तापमान 30 डिग्री के आसपास रहता है. लेकिन इस बार अचानक 20 डिग्री ज्यादा यानि 50 डिग्री तापमान होने से लोगों ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.
People in Canada are battling with the scorching heat as the temperature is breaking all previous records. In Canada, the temperature has gone beyond 50 degrees Celsius in many places. Before this, the temperature in Canada had never crossed the 45 degrees Celsius mark. Several people have lost their lives due to intense heat waves.