ब्राजील के प्रमुख शहर रियो डि जेनेरो में लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने का अलग ही तरीका ढूंढ निकाला. दुनिया के अलग-अलग देशों से आए सैकड़ों लोगों ने समंदर के पानी को गंदा होने से बचाने और प्रशासन से इसकी सफाई की गुहार लगाने के लिए समंदर में छलांग लगा दी.