scorecardresearch
 
Advertisement

Perseverance Rover ने Mars से पहला वीडियो और Audio भेजा? देखें क्या है Viral Video का सच

Perseverance Rover ने Mars से पहला वीडियो और Audio भेजा? देखें क्या है Viral Video का सच

NASA के परसिवरेंस रोवर के हाल ही में मंगल ग्रह पर सफल लैंडिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि परसिवरेंस रोवर ने मार्स यानी कि मंगल ग्रह से पहला वीडियो और ऑडियो भेजा है. इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने के बाद पता चला कि परसिवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह से पैनोर्मिक वीडियो व ऑडियो जरूर भेजा है. लेकिन वायरल वीडियो परसिवरेंस रोवर का नहीं बल्कि साल 2011 में मंगल ग्रह पर भेजे गए क्युरियोसिटी रोवर का है. जबकि वीडियो के साथ मौजूद आवाज न तो क्युरियोसिटी रोवर से रिकॉर्ड की गई है और न ही परसिवरेंस रोवर से. तो क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई, इस वीडियो में देखें.

After the successful landing of the perseverance rover on Mars, a video is going viral on the social media. The post with the viral video reads- the perseverance rover has released the first audio and video from the Mars. In this video, know what is the truth behind the viral video.

Advertisement
Advertisement