scorecardresearch
 
Advertisement

SC पहुंचा लालकिले पर झंडा फहराने का मामला, देखें खबरें फटाफट

SC पहुंचा लालकिले पर झंडा फहराने का मामला, देखें खबरें फटाफट

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान भड़की हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. एक छात्र ने लालकिले पर झंडा फहराने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग थानों में हिंसा को लेकर 12 एफआईआर भी दर्ज कराए गए हैं. इसके अलावा राजधानी में हिंसा की हालात उपजने के बाद आज सिंधू बॉर्डर पर किसान संगठन बैठक करेंगे. इस दौरान वह आंदोलन को लेकर आगे की रणनीतियों के बारे में चर्चा करेंगे. देखें रिपोर्ट.

The incident of violence erupted during tractor parade in national capital reached to Supreme Court. A student filed the petition on the issue of hosting the flag on Red fort. 12 FIRs are registered against the violence in different police stations in Delhi. Also, farmers organisations to meet on sindhu border and will discuss about further strategies. Watch report.

Advertisement
Advertisement