scorecardresearch
 
Advertisement

Petrol Prices: दिल्ली में 100 के करीब पहुंचा पेट्रोल, मुंबई में 105 रुपये के पार हुए दाम

Petrol Prices: दिल्ली में 100 के करीब पहुंचा पेट्रोल, मुंबई में 105 रुपये के पार हुए दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई. वहीं डीजल 18 पैसे महंगा हो गया. दिल्ली में अब पेट्रोल 99 रुपए 51 पैसे प्रति लीटर हो गया, जबकि एक लीटर डीजल के लिए राजधानी में आपको 89 रूपए 36 पैसे चुकाने होंगे. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 105 रूपए के पार पहुंच गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि जुलाई में महंगाई और बढ़ेगी. देखें वीडियो.

Petrol and diesel prices are continuously rising. The price of petrol in Delhi increased by 35 paise, while diesel became costlier by 18 paise. After the new prices petrol in Delhi has become Rs 99.51 per litre, whereas a litre of diesel will cost you Rs 89.36 in the national capital. Petrol in Mumbai has crossed Rs 105 mark. Experts believe that inflation will increase further in July. Watch this video.

Advertisement
Advertisement