जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक साजिश बरकरार है. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कुल मिला कर तीन संदिग्ध ड्रोन दिखे. जिसमें पहले ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. सीमापार वाली एक और साजिश एलओसी पर भी दिखी. लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुए एक बैलून भी दिखा. इस पर पाकिस्तान का झंडा भी बनाया हुआ है. 27 जून को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमले के बाद घाटी में ड्रोन को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं. और ड्रोन को लेकर चिंता बनी हुई है. देखें वीडियो.
Massive search operation underway in Jammu after 2 drones spotted in Kaluchak and Kathua last evening. A drone carrying an improvised explosive device was also shot down yesterday in the Kanachak area of Akhnoor. After the drones were spotted security has been increased across Jammu and Kashmir. This is not the first time a drone was spotted in Jammu or near the International Borders. Watch the video to know more.