अगर आप भी पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो एक मिनट रुक के ये वीडियो देखिये. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक गंदे किचन में एक शख्स बड़े से बर्तन में पांव रख कर लगातार कुछ रौंद रहा है. वीडियो में ही आगे पता चलता है कि ये एक लोकल पिज्जा के दुकान का वीडियो है. ये लोग दरअसल इस तरह अपने पैरों से अपने पिज्जा का बेस तैयार करने के लिए मैदा गूंथ रहे हैं. देखें