scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे मंदिर-मस्जिद-चर्च-गुरूद्वारे, ये बंदिशें रहेंगी लागू

महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे मंदिर-मस्जिद-चर्च-गुरूद्वारे, ये बंदिशें रहेंगी लागू

महाराष्ट्र में आज से सारे धार्मिक स्थल खुल गए हैं. सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है. दर्शनार्थियों को कड़ी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. दिवाली के दिन ही उद्धव सरकार ने मंदिर -मस्जिद- गुरुद्वारे- और चर्च के दरवाजे- खोलने का फैसला किया था. सोशल डिस्टेंसिंग के कई नियम बनाए गए हैं जैसे धार्मिक संस्थानों में आज से ज्यादा भीड़ लगाने की इजाजत नहीं होगी मास्क पहनकर ही धार्मिक संस्थानों में जाने की इजाजत दी जाएगी. देखें वीडियो.

Places of religious worship in Maharashtra, which have been shut since the COVID-19 lockdown in March, reopened from Diwali 'Padwa' today. As per the Standard Operating Procedures (SOP) released by the state government, religious places located out of COVID-19 containment zones will be allowed to remain open as per the timings decided by authorities, and devotees will be allowed inside in a staggered manner. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement