scorecardresearch
 
Advertisement

चीन को मात देने का प्लान: जमीन पर बोफोर्स, आसमान में राफेल की हुंकार

चीन को मात देने का प्लान: जमीन पर बोफोर्स, आसमान में राफेल की हुंकार

चीन अगर डाल डाल है तो समझ लीजिए भारतीय सेना पात-पात है. चीन लद्दाख इलाके में बार बार अपनी हदें पार कर रहा है और भारतीय सेना हर बार चीन को उसकी हदें याद दिला रही है. एक तरह से कहें तो चीन इस वक्त बुरी तरह बौखलाया हुआ है. लद्दाख में बार-बार खदेड़े जाने से चीन की सेना आक्रमक मोड में नजर आ रही है. लेकिन भारत की तैयारी पूरी है. भारत ने चीन से दो दो हाथ करने की स्थिति के लिए कमर कस ली है. चीन के सैन्य जमावड़े को देखते हुए भारत ने भी अपने सैनिकों की तैनाती कर दी है और आसमान में राफेल के बाद अब बोफोर्स को भी चीन के सामने उतार दिया है.

Advertisement
Advertisement