संयम और सतर्कता से ही होगा कोरोना से बचाव. संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कोरोना से बचाव का फॉर्मूला सुझाया. देश अनलॉक की तरफ आगे बढ़ रहा है और ऐसे में कोरोना की चुनौती भी बड़ी हो गई है. इस मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं. कोविड-19 महामारी के बाद संसद का आज पहला अधिवेशन हुआ. कोरोना ने जिस तरह आम जिंदगी को बदलकर रख दिया, इससे संसद भी अछूती नहीं है. तमाम एहतियातों और उपायों के बीच संसद सत्र का आज आगाज हुआ. देखिए वीडियो.