संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कोरोना से बचाव का फॉर्मूला सुझाया. सत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी मास्क लगाकर संसद पहुंचे. सत्र शुरू होने से पहले मोदी न करोना से लड़ने का मंत्र दिया. देश अनलॉक की तरफ आगे बढ़ रहा है और ऐसे में कोरोना की चुनौती भी बड़ी हो गई है. इस मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने जता दिया कि जब तक हाथ में दवा न आ जाए, तब तक हाथ धोते रहना ही बचाव का फॉर्मूला है.