scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, आरोग्य वैन-आरोग्य कुटीर का करेंगे उद्घाटन

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, आरोग्य वैन-आरोग्य कुटीर का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच गए हैं. पीएम मोदी दो दिन गुजरात में ही रहेंगे. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर पहुंच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी सबसे पहले उनके घर पहुंचे और उन्हें नमन किया. इसके बाद दोपहर में पीएम आरोग्य वैन और आरोग्य कुटीर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री जंगल सफारी के उद्घाटन के साथ ही, शाम 5 बजे कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. देखिए वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi arrived in Ahmedabad on Friday morning on a two-day Gujarat visit. During his Gujarat visit, PM Modi is scheduled to launch a host of projects, including the seaplane service between Kevadiya and Ahmedabad. PM Modi is now visiting the family of former Gujarat Chief Minister Keshubhai Patel in Gandhinagar. Watch the video.

Advertisement
Advertisement