प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौर पर जाएंगे. सबसे पहले तो बता दें कि इस महीने में ये उनका तीसरा बंगाल दौरा है. आज वह राज्य को कई सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी आज कोलकाता मेट्रो के एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे. अपने दौरे से पहले पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट बेहद खास है. उन्होंने कहा कि अब मां काली के मंदिर तक मेट्रो से जाना होगा आसान. बाकी अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Monday unveiled development projects Bengal. This is Prime Minister Modi’s third visit to Bengal in a month. PM Modi will inaugurate the extension of Kolkata Metro today. Prior to his tour, PM tweeted that this project is very special. Now it will be easy to go to the temple of Maa Kali by metro. Watch the video for more information.