प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए हैं. इन 70 सालों में पीएम मोदी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी जीवन यात्रा में जितनी उपलब्धियां हैं, उतने ही विवाद भी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों में कई मोर्चों पर विवादों की भी अहम भूमिका रही. आज इस खास कार्यक्रम में पंडित शैलेंद्र पांडेय पीएम मोदी की कुंडली के बारे में बात करेंगे. इस वीडियो में देखें क्या हैं नरेंद्र मोदी की कुंडली की ख़ास बातें?
Wishes poured in from all corners of the world for Prime Minister Narendra Modi who turned 70 on Thursday. In this video, we will talk about the horoscope of PM Narendra Modi. Astrologer Shailender Pandey talks about the stars of PM Narendra Modi. Watch the video.