scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo जा रहे हैं ओलंपिक खिलाड़ियों को PM Modi का गुरूमंत्र, देखें

Tokyo जा रहे हैं ओलंपिक खिलाड़ियों को PM Modi का गुरूमंत्र, देखें

22 जुलाई से जापान के टोक्यों में ओलंपिक की शुरूआत हो रही है. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो जाने वाले बातचीत की. इस दौरान बॉक्सर आशीष कुमार, तीरांदाज दीपिका कुमारी, बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू, मैरीकॉम समेत 15 खिलाड़ियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने खिलड़ियों से अपने ऊपर ज्यादा दबाव न लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी. इस बीच उन्होंने कई उदाहरणों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और साथ ही उनके परिवारजन से संवाद स्थापित किया. आपको बता दें कोरोना के बीच हो रहे इस ओलंपिक में भारत से पहले से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद जताई जा रही है. देखें वीडियो.

The Olympics are starting on July 22 in Tokyo, Japan. To boost the morale of the players, Prime Minister Narendra Modi held talks going to Tokyo. During this, boxer Ashish Kumar, archer Deepika Kumari, badminton champion PV Sindhu, spoke to 15 players including Mary Kom and encouraged them. He advised the players to do their best without taking too much pressure on themselves. Watch video.

Advertisement
Advertisement