scorecardresearch
 
Advertisement

Varanasi के लिए PM Modi लाए विकास की सौगात, CM Yogi और राज्यपाल Anandiben ने किया स्वागत

Varanasi के लिए PM Modi लाए विकास की सौगात, CM Yogi और राज्यपाल Anandiben ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब साढ़े 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें. बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी ने सेना के हेलीकॉप्टर से करीब 11 बजे बीएचयू मैदान गए. बाबतपुर एयरपोर्ट पर CM योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम का स्वागत किया. IIT BHU के मैदान से पीएम 1583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को दिया और जनसभा को संबोधित किया. मोदी ने वाराणसी से संसद का सफर तय करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2014 में सांसद बनने के बाद से पीएम मोदी 27 बार काशी का दौरा कर चुके हैं. वाराणसी में पीएम का हर दौरा किसी न किसी रूप में खास रहा है. देखें वीडियो.

Varanasi is all decked up as Prime Minister Narendra Modi returns to his home constituency today. PM Modi inaugurates and lays foundation stones of projects worth Rs. 1500 crore during his visit. But the highlight will be the Rudraksh convention centre which has been built with assistance from Japan and aims to turn Kashi into a tourism hub. PM's visit is politically significant as the state of Uttar Pradesh will be going to polls early next year. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement