scorecardresearch
 
Advertisement

'2014 तक देश में सिर्फ 6 AIIMS थे', PM Modi ने बताया मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में कितना हुआ बदलाव

'2014 तक देश में सिर्फ 6 AIIMS थे', PM Modi ने बताया मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में कितना हुआ बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डॉक्टर्स डे के मौके पर अपने 7 साल के कार्यकाल के दौरान मेडिकल क्षेत्र में किये गए अपने कामों को गिनाया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को नजरअंदाज किया गया लेकिन अब इसमें काफी बदलाव हुए हैं. पीएम ने बताया कि 2014 तक देश में सिर्फ 6 एम्स थे लेकिन पिछले 7 सालों में 15 नए एम्स के लिए काम शुरू हुआ है. अब देश में तेजी से एम्स बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज खोले जा रहा हैं और आधुनिक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा बच्चे व युवा डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा. देखें और क्या बोले मोदी.

PM Narendra Modi counted his work done in the medical field during his 7-year tenure on the occasion of Doctor's Day. The PM said that till 2014 there were only 6 AIIMS in the country but in the last 7 years work has started for 15 new AIIMS. Now AIIMS are being built rapidly in the country, medical colleges are being opened and modern medical infrastructure is being created. Watch video.

Advertisement
Advertisement