करीब 8 महीने बाद 15 जुलाई को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इससे पहले मोदी 30 नवंबर 2020 को देव दिवाली के मौके पर पीएम मोदी काशी आए थे. पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं. किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पहुंचकर तैयारियां पूरी कराई हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में योगी आदित्यनाथ की मांग हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के एक सांसद यूपी के कोरोना मैनेजमेंट से इस कदर प्रभावित हुए हैं कि उन्हेंने उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उधार मांग लिया है. ऑस्ट्रेलिया के ये सांसद हैं क्रेग केली. उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से कोरोना के खिलाफ काम हुआ है उसे इन्होंने काफी सराहा, और योगी सरकार की तारीफ की. अन्य खबरों के लिए देखें 9 बजे.