कार्रवाई करने की नुमाइश या फिर कामयाबी का प्रदर्शन. मध्यप्रदेश के मंदसौर में थाना प्रभारी ने आरोपियों के साथ सड़क पर जो तमाशा किया, उसका यही मतलब निकल सकता है. फिल्मों की तरह बेंत से पिटाई हुई और मुर्गा बनाया गया भीड़ के बीच पुलिस वालों को वाह वाही मिली हो, लेकिन कानून की नजर में पुलिस की जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं.