उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे. देहरादून में शनिवार को हुई बीजेपी की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. धामी कल सीएम पद की शपथ लेंगे. वे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जगह लेंगे. तीरथ सिंह रावत इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री बने थे, उन्हें 10 सितंबर तक किसी भी हाल में विधायक बनना था. चूंकि, कोरोनाकाल की वजह से उप-चुनाव का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, ऐसे में बीजेपी ने मुख्यमंत्री को बदलने का फैसला किया. धामी का जन्म 16 सितंबर, 1975 को पिथौरागढ़ जिले में हुआ था. धामी दो बार खटीमा से विधायक चुने जा चुके हैं. इस Video में जानिए पुष्कर सिंह धामी का सियासी इतिहास.
Pushkar Singh Dhami was on Saturday appointed as the new chief minister of Uttarakhand. He will replace Tirath Singh Rawat, who resigned on Friday. Dhami will be the third CM of Uttarakhand in four months. Earlier, Tirath Singh Rawat, took oath as Uttarakhand's chief minister on March 10 this year, replacing Trivendra Singh Rawat. Watch this video to know who is Pushkar Singh Dhami.