दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाई कोर्ट ने फैसला लिया है कि इस बार सार्वजानिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन नहीं होगा और छठ मेला भी नहीं लगेगा. उससे पहले दिल्ली सरकार ने भी छठ पूजा पर रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट के फैसले के बाद छठ महापर्व पर सियासत तेज हो गयी है. छठ की मनाही को बीजेपी पूर्वांचलियों का अपमान बता रही है. देखें वीडियो.
In view of the increasing infection of Corona in Delhi, the High Court has decided that this time Chhath Puja will not be organized at public places and Chhath Mela will not be held. Before that Delhi government had also banned Chhath Puja. After the High Court's decision, politics has intensified on Chhath Mahaparva. BJP is calling Chhath's prohibition an insult to the Purvanchalis. Watch the video.