लंदन में दिखने वाली हाईटेक पॉड टैक्सी आने वाले वक्त में नोएडा में दिख सकती है. दिल्ली एनसीआर को देश की पहली पॉड टैक्सी की सौगात जल्द ही मिल सकती है. इससे ट्रैफिक की टेंशन भी खत्म होगी और सफर भी हाईटेक होगा. ये हाईटेक ट्रांसपोर्ट सिस्टम जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नयी बनने वाली फिल्म सिटी के बीच शुरू करने की योजना है. ये दूरी 14 किलोमीटर की है. इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट यमुना अथॉरिटी में पेश कर चुका है. अथॉरिटी से मंजूरी मिलते ही इसे सरकार के पास भेज दिया जाएगा. देखिए ये Video.
India will soon see its first pod taxi running between the international airport in Jewar and Noida Film City. As per the latest reports, Indian Port Rail and Ropeway Corporation Limited have submitted the project report to Yamuna Expressway Industrial Development Authority in this regard.