कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेश की तैयारियां जोरो पर हैं. देश के चार राज्यों पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में वैक्सीन देने से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए ड्राई रन का आयोजन किया जाना है. इसके अलावा दिल्ली में भी टीकाकरण की तैयारियां अंतिम चरणों में है. नियमों के अनुसार दिल्ली पुलिस उन सरकारी संस्थाओं में है, जिनका टीकाकरण सबसे पहले किया जाना है. सरकार ने दिल्ली पुलिस को वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहने को कहा है. देखें रिपोर्ट.
Preparations for Corona vaccination in India is in last stage. Rehearsals conducted in Punjab, Assam, Andhra Pradesh and Gujarat to take a look of preparations before giving the vaccine. Apart from this, preparations for the vaccination process are also in the final stage in Delhi. According to reports, Delhi Police among those institutions who will get vaccine first. Government asked Delhi Police to prepare for vaccination process. Watch report.