कभी आपने सोचा है कि अगर न्यूक्लियर वॉर हो गया तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा, ऐसी स्थिति में बचे हुए लोगों को खाना कैसे मिलेगा? अगर भूकंप, सुनामी, तूफान सब एक साथ आ गए तो क्या होगा? अगर उसी दिन कोई बहुत बड़ा उल्कापिंड गिर जाए तो क्या होगा? कुछ लोग तो बच ही जाएंगे, वो खाएंगे क्या? सोचिए कि हर साल होने वाली साधारण बारिश पूरी फसल खराब कर देती है. तो ऐसी प्रलयंकारी आपदाओं के होने के बाद अनाज पैदा करने की गुंजाइश ही खत्म हो जाएगी. लेकिन ऐसे समय के लिए भी हमारे वैज्ञानिकों ने एक इंतजाम किया है बीजों की तिजोरी का. बीजों की खास तिजोरी तैयार की गई है. ये तिजोरी कहां है, कैसी है, देखिए इस रिपोर्ट में.