साल 2021 की शुरूआत हो गई है, लेकिन इस वर्ष भी चीन के एजेंडे में कोई बदलाव होते नहीं दिख रहा है. पिछले साल LAC से लेकर साउथ चाइना सी तक में चीन की साजिशें लगातार जारी रही. ड्रैगन की जो हरकतें हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि वह इस साल भी अपने करतूतों से बाज नहीं आएगा. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को जंग के लिए तैयार रहने के आदेश दिए है. देखें यह रिपोर्ट.
Whole word enters in 2021, but it seems that China’s agenda is not going to change. Last year, China conspiracies continued from the LAC to the South China Sea. Seeing its history, it seems China is not going to stop its misdeeds even this year. Now, Chinese President Xi Jinping ordered the PLA to be ready for war. Watch report.