scorecardresearch
 
Advertisement

Ayodhya जाकर रामलला का दर्शन करेंगे Kovind! देखें क्या है राष्ट्रपति का प्लान

Ayodhya जाकर रामलला का दर्शन करेंगे Kovind! देखें क्या है राष्ट्रपति का प्लान

देश में सत्ता की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आस्था के सबसे ऊंचे आसन पर विराजने वाले प्रभु श्रीराम के दर पर जाने वाले हैं. राष्ट्रपति के अयोध्या वाले कार्यक्रम की अभी कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि वो 27 से 29 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति 29 अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं. राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी भले न आई हो लेकिन राम जन्मभूमि के लिए बनाई गई सुरक्षा समिति ने सिक्योरिटी के मुद्दे पर मीटिंग की. देखिए ये Video.

As per the sources, President Ram Nath Kovind is likely to visit Ramlala in Ayodhya next month. The president's expected schedule is proposed from August 27 to 29. There is no official information about the president's Ayodhya program yet. Watch the video.

Advertisement
Advertisement