scorecardresearch
 
Advertisement

PoK में भड़की विद्रोह की आग, Imran Khan Government के छूटे पसीने!

PoK में भड़की विद्रोह की आग, Imran Khan Government के छूटे पसीने!

पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगिट-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विद्रोह की आग धधक उठी है. ऐसी बगावत देखकर इमरान सरकार के पसीने छूट रहे हैं. इमरान के शासन काल में इससे पहले यहां इतना जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ था. यह पाकिस्तान सरकार को इस इलाके के लोगों का साफ संदेश है अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी. पाकिस्तानी सेना ने हमेशा इस इलाके में विरोध प्रदर्शन को कुचला है और आंदोलनकारियों का दमन किया है, लेकिन इस बार विद्रोह की ऐसी आग लहक उठी है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार दोनों सकते में हैं.

People in Gilgit Baltistan protested across the region yesterday alleging that Gilgit-Baltistan Assembly election was rigged. Pakistan's PM Imran Khan’s party PTI has won majority of the 23 assembly seats there. Watch the report.

Advertisement
Advertisement