पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह जल्द खत्म हो सकती है. लंच पर अमरिंदर सिंह ने समर्थकों को दिए संकेत, केंद्रीय नेतृत्व के फॉर्मूले का होगा सम्मान. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की लंच डिप्लोमेसी, कांग्रेस विधायकों और नेताओं के साथ घर पर किया भोजन. लंच पर मौजूद रहे कैप्टन के करीबी नेता, पार्टी के 5 सांसद, 20 विधायक, 8 कैबिनेट मंत्री और 30 जिलाध्यक्षों के साथ की मंत्रणा. कुछ दिनो में दिल्ली आएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, आलाकमान से कर सकते हैं मुलाकात. सिद्धू के साथ सुलह फॉर्मूले का जल्द ऐलान करेगी कांग्रेस, 8 से 10 जुलाई के करीब हो सकती है घोषणा. देखें खबरें फटाफट.
Congress' Punjab crisis may end soon as CM Amarinder Singh has agreed to a formula suggested by party high command. This comes after Navjot Singh Sidhu met Congress national general secretary Priyanka Gandhi Vadra in New Delhi on Wednesday. Earlier, Navjot Singh Sidhu who has been at loggerheads with Punjab CM Captain Amarinder Singh has agreed to the formula suggested by Priyanka Gandhi.