पंजाब निकाय चुनाव के नतीजे करीब-करीब आ चुके हैं. इन नतीजों ने सबसे ज्यादा बीजेपी को निराश किया है. भारतीय जनता पार्टी उन शहरों में भी अपनी साख नहीं बचा पाई, जहां पार्टी का दबदबा माना जाता है. वोटों का नुकसान केवल बीजेपी ने नहीं उठाया है बल्कि शिरोमणि अकाली दल को भी लोगों के गुस्से की भारी कीमत चुकानी पडी है. ऐसे में सवाल है कि पंजाब निकाय के चुनावी नतीजों के सियासी मायने क्या हैं? सवाल ये भी क्या पंजाब के चुनावी नतीजों के बाद केंद्र सरकार पर मसले के हल का दबाव बढ़ेगा. देखें तेज मुकाबला.