पंजाब कांग्रेस में खुलकर अब कलह सामने आ गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर नाराज़गी ज़ाहिर की है. सिद्धू मामले को लेकर आलाकमान के रुख से कैप्टन अमरिंदर नाराज हैं. सीएम ने हालात को अनुकूल बताया. और राज्य की राजनीति में दखल न देने की चेतावनी. नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी की खबरें सामने आने से राजनीतिक हलचल बीते दीनों तेज हो गई थी. प्रेदश अध्यक्ष बनाए जाने के कयास पर उनके समर्थक जश्न मनाने लगे. इन सब के बीच दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच पोस्टर वॉर जारी है. देखें वीडियो.