scorecardresearch
 
Advertisement

15 जनवरी को सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक होगी या नहीं?

15 जनवरी को सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक होगी या नहीं?

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 50वां दिन है. सरकार के साथ कई दौर की बातचीत और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बावजूद किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर डटे हैं. जहां एक तरफ कल किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जला कर लोहड़ी मनाई. वहीं नेताओं ने आंदोलन को तेज करने को लेकर रणनीति बनाई. इन सब के बीच 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या कल यानि 15 जनवरी को सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक होगी या नहीं. यह सवाल इस वजह से उठा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है कि अब किसान आंदोलन से जुड़ा कोई भी मामला इसी कमेटी के सामने रखा जाएगा. सवाल ये कि अब किसान किस राह जाने वाले हैं क्योंकि कमेटी के सामने पेश होने से तो उन्होने पहले ही इनकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement