scorecardresearch
 
Advertisement

Covaxin पर उठे सवाल, देखें Bharat Biotech के एमडी ने क्या दिया जवाब

Covaxin पर उठे सवाल, देखें Bharat Biotech के एमडी ने क्या दिया जवाब

कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया था. शशि थरूर ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा था कि कोवैक्सीन का अभी तीसरा ट्रायल पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ था, ऐसे में इसको मंजूरी मिलना नैतिक नहीं है. इसपर भारत भारत बायोटेक के एमडी ने जवाब दिया है कि हमने सारे डेटा सरकार को दिए हैं. इसके अलावा हमने वैक्सीन के परीक्षण की सारे प्रकियाओं को पूरा किया है. उन्होंने आगे कहा कि कोवैक्सीन पूरी तरह से देश में टीकाकरण की प्रकिया के लिए तैयार है. देखें रिपोर्ट.

Congress raises question on Covaxin. Earlier Shashi Tharoor gave aa statement that third trial of Covaxin is completed, so it is not ethical to give it approval. Now MD of Bharat Biotech replied on allegation. He said that we have given all the data to the government. All procedures regarding vaccine testing is done. He further said that Covaxin is fully ready for the process of vaccination in the country. Watch report.

Advertisement
Advertisement