scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Depsang में चीन रच रहा है साजिश, Rahul Gandhi के दावे में कितना है दम?

क्या Depsang में चीन रच रहा है साजिश, Rahul Gandhi के दावे में कितना है दम?

पूर्वी लद्दाख में डेपसांग में चीन की मौजूदगी पर राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने अमेरिकी रडार कंपनी की सैटेलाइट तस्वीरों के आधार आरोप लगाया है कि चीन ने हिंदुस्तान से डेपसांग छीन लिया है. डीबीओ यानि दौलत बेग ओल्डी जो दुनिया की सबसे ऊंची एयर स्ट्रिप है और सामरिक लिहाज से भारत के लिए बेहद अहम वो भी खतरे में है. साइबर अटैक की खबरों को लेकर भी राहुल ने सरकार पर निशाना साधा है. आखिर राहुल गांधी के सवालों के मायने क्या हैं? क्या वाकई चीन ने डेपसांग और आसपास के इलाकों में भारत के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया? क्या वाकई चीन भारत पर बड़े साइबर अटैक से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है? देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.

Advertisement
Advertisement