scorecardresearch
 
Advertisement

महापंचायतों के बहाने किसानों को साधने की कोशिश में जुटी Congress

महापंचायतों के बहाने किसानों को साधने की कोशिश में जुटी Congress

महापंचायतों के बहाने कांग्रेस ने किसानों को साधने की शुरुआत कर दी है. सचिन पायलट पार्टी इस पहल का बड़ा चेहरा बनते जा रहे हैं. चाकसू में इसका उदाहरण साफ देखने को मिला. किसानों आंदोलन के बीच कांग्रेस जाटलैंड माने जाने वाले सचिन पश्चिमी यूपी, हरियाणा राजस्थान में अपनी सियासी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है. क्योंकि, इन इलाकों में किसान आंदोलन की कमान जाट समुदाय ने ही संभाल रखी है. यही वजह है राहुल गांधी और प्रियंका लगातार किसान महापंचायत में पहुंच रहे हैं. देखें वीडियो.

Desperately looking to revive itself in the politics the Congress plans to capitalise on the farmer. Sachin pilot in Rajasthan is becoming the big face of this initiative. Through Farmer movement Congress is trying to strengthen its political grip in western UP, Haryana Rajasthan. Rahul Gandhi and Priyanka are continuously reaching the farmers mahapanchayat in these states. Watch video.

Advertisement
Advertisement